Live Khabar 24x7

Cricket Match In Raipur : क्रिकेट लवर्स के लिए बड़ी खुशखबरी! राजधानी में जल्द हो सकता है भारत-ऑस्ट्रेलिया का मैच

October 31, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रायपुर। Cricket Match In Raipur : आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 को भारत होस्ट कर रहा है। ऐसे में रायपुर के अंतराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम होने से कोई मैच आयोजित होने की आस थी। लेकिन अब जल्द ही क्रिकेट प्रेमियों को बड़ा तोहफा मिल सकता है। जल्द ही भारत और ऑस्ट्रेलिया बीच होने वाले अंतराष्ट्रीय सीरीज का एक मुकाबला राजधानी के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में देखने को मिल सकता है।

मिली जानकारी के मुताबिक, भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच होने वाले घरेलू मैचों की श्रृंखला का एक मैच रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जा सकता है। भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच 5 मैचो की टी-20 सीरीज होने जा रही है। बता दें कि BCCI शेड्यूल अनुसार यह मुकाबला 1 दिसंबर को नागपुर में होना तय है। लेकिन नागपुर से रायपुर वेन्यू शिफ्ट होने की बात सामने आ रही है।

रायपुर के वीरनारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा। बीसीसीआई की ओर से जल्द इस संदर्भ में अधिकारिक जानकारी आ सकती है। अभी भी बीसीसीआई की अधिकारिक साइट में चौथा मैच नागपुर में ही दिखा रहा है, लेकिन जल्द ही इस वेन्यू में बदलाव किया जा सकता है। पांच मैचों की सीरीज पहला मैच 23 नवंबर को विशाखापट्टनम, दूसरा मैच 26 नवंबर को तिरुवनंतपुरम, तीसरा मैच 28 नवंबर को गुवाहाटी, चौथा मैच 1 दिसंबर को नागपुर और पांचवां मैच 3 दिसंबर को हैदराबाद में खेला जाएगा।

RELATED POSTS

View all

view all