रायपुर। CG Political : छत्तीसगढ़ की पॉलिटिक्स में फिर से विपक्ष के घोषणा पत्र जारी होने का इन्तजार हो रहा है। भारतीय जनता पार्टी के खिलाफ 2018 में इंकम्बेंसी ने कांग्रेस की जीत में जान फूंकी थी। लेकिन इस बार साइड्स चेंज हो गई है। 2023 के चुनाव में सभी को भारतीय जनता पार्टी के घोषणा पत्र का इन्तजार है। भाजपा की कुछ घोषणा लीक भी हुई है।
पत्र में शामिल हो सकती है ये घोषणाएं
1- हेलीकॉप्टर से तीर्थ दर्शन योजना
2- हर हाथ में हुनर और नौकरी की गारंटी- जिसमें MP की तर्ज पर उद्योगों के साथ करेगी लिंक कर ट्रेनिंग और नौकरियों का वादा
3- सबको फ्री इलाज का वादा
4- महिलाओं को 1500 रुपए महीने देने वायदा संभव
5- धान का समर्थन मूल्य 3 हजार से ज्यादा करने का वादा
6- संविदा और अनियमित कर्मचारियों का नियमितीकरण
सह प्रभारी ने बताया कब आएगा घोषणा पत्र
सह प्रभारी नितिन नबीन ने कहा कि बस्तर में चावल वाले बाबा का माहौल आज भी हैं, बस्तर में मायूसी का वातावरण बन चुका हैं अब, कोंटा, बीजापुर, कोंडागांव, जगदलपुर में आश्वस्त हूं वहां की फिज्जा बदल रही हैं, बस्तर के परिणाम बदलेगा जिससे पूरे छत्तीसगढ़ का परिणाम बदलेगा, गौठान का पोल खोल, आवास, पीएससी घोटाला, महिलाओं की सुरक्षा ये तमाम मुद्दे भाजपा ने उठाए। कांग्रेस ने जो वादे 5 साल में पूरे नही किये फिर भी तड़ातड़ फिर वादे कर दिए. 2-3 दिन बाद हमारा घोषणा पत्र आ जायेगा’।
भाजपा ने लॉन्च किया चुनावी एंथम
बता दें कि भाजपा का चुनावी एंथम साहित्य, मनोरंजन से भरपूर है, जिसमे उन्होंने छत्तीसगढ़ की संस्कृति और कला के जरिये बीजेपी इस चुनाव में बीजेपी सरकार को चुनने की अपील की है, वहीं युवाओं के इंटरेस्ट को देखते हुए एक रैप सांग ‘अउ नई साहिबो बदल के रहिबो’ टाइटल के साथ एक रैप सांग भी बीजेपी ने लॉन्च किया है जिसमे उन्होंने छत्तीसगढ़ की कांग्रेस सरकार पर घोटाले और भ्रष्टाचार का आरोप लगाया है।