रायपुर। CG News : छत्तीसगढ़ के चुनावी रण में अब आगमन शीर्ष नेताओं का होने वाला है। प्रधानमंत्री मोदी से लेकर भाजपा के दिग्गज नेता आज स्टार प्रचार के तौर पर छत्तीसगढ़ पर आएंगे। दो नवंबर यानी गुरुवार को कांकेर जिले में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुनावी सभा करने आ रहे हैं। इस बीच बीजेपी ने 5 विधानसभा क्षेत्रों के लिए चुनाव संचालक और सहसंचालकों को नियुक्त किया है।
भारतीय जनता पार्टी छत्तीसगढ़ के प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने विधानसभा चुनाव 2023 के द्वितीय चरण के चुनाव हेतु निम्नलिखित चुनाव संचालक एवं सहसंचालकों की नियुक्ति की है। जिसमें आरंग, रायगढ़, कोटा , कसडोल और धरसींवा शामिल हैं।