रायपुर। CG Political : छत्तीसगढ़ में कांग्रेस और भाजपा एक दूसरे पर लगातार हमलावर हो रहे है. बुधवार को जयराम रमेश के प्रेस कॉन्फ्रेंस की लाइन अब सुर्ख़ियों में हैं. धान खरीदी का पैसा केंद्र 2200 और राज्य 600 देने वाले बयान से भाजपा के पास घेरने का मौक़ा आ गया. जिसके बाद सरोज पांडेय ने साधुवाद किया तो गुरुवार को संजय श्रीवास्तव ने दोबारा घेर लिया.
संजय श्रीवास्तव ने कहा कि कांग्रेस के वरिष्ट नेता मानते हैं कि मोदी सरकार कि सभी योजनाए जनहितकारी हैं. कल यह सत्यता सामने आ गई. जो जयराम रमेश ने खुद किया. उहोने कहा धान खरीदी कि 80 फिसड़ी केंद्र और 20 फिसड़ी राज्य सरकार देती हैं. शाम तक उन्हें दबाव बनवा कर बयान बदलने कहा जाता हैं.
और वे तोड़ मोड़ कर दूसरा बयान दे देते हैं. हलाकि वे जानते हैँ. सच क्या हैं. इस पत्रकार वार्ता का वीडियो कांग्रेस के ऑफिसियल पेज में आज भी डला हैं. जिसे देखा जा सकता हैं. और दूध का दूध हो जाएगा.
आगे कहा मुफ्त शिक्षा का वादा 2018 में भी किया था. जिसे आज तक पूरा नहीं किया हैं और अब फिर kg से pg तक मुफ्त शिक्षा किया जा रहा हैं आवास योजना का लाभ आज तक नहीं पाया. अब देश के 17 लाख लोगों को आवास देने कि बात कही जा रही हैं.
संजय श्रीवास्तव किसी की लोकप्रियता नहीं बढ़ जाए इस लिए लोगों को मकान नहीं मिलने दिए. कच्चे मकान टूटने के चलते कई मामले सामने आये. जिसमें कई लोगों की जान चली गई. 200 फुट पार्क तो बनाये नहीं अब 700 ग्रामीण औद्योगिक पार्क बनाने की बात कर रहें हैं.