IAS Posting : IAS आर प्रसन्ना को मिली जिम्मेदारी, बनाए गए सिम्स के ओएसडी, आदेश जारी

Spread the love

रायपुर। IAS Posting : बिलासपुर हाईकोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने आदेश दिया था कि बिलासपुर सिम्स अस्पताल में IAS नियुक्त किया जाए। जिसके बाद आज राज्य सरकार ने कार्रवाई करते हुए 2004 बैच के सचिव सत्र के IAS आर प्रसन्ना को सिम्स का ओएसडी नियुक्त किया हैं। प्रसन्ना दो बार हेल्थ सिक्रेट्री रह चुके हैं। हेल्थ विभाग के डायरेक्टर भी।

प्रदेश का सारा हेल्थ सिस्टम के वे सर्वेसर्वा रह चुके हैं। अब इसे उनका हार्ड लक कहा जाए या हाई कोर्ट के डंडे का असर कि उन्हें सिर्फ एक मेडिकल कॉलेज अस्पताल की कमान सौंपी गई है। 15 दिनों में बिलासपुर में वह रहेंगे और सिम्स से लगातार सामने आ रही गड़बड़ियों को ठीक करेंगे। हाईकोर्ट इस अंतराल के बाद सुनवाई कर आदेश जारी करेगी।

बता दें, 31 अक्टूबर को सिम्स की अव्यवस्थाओं से नाराज बिलासपुर हाई कोर्ट के चीफ जस्टिस रमेश सिन्हा ने वहां एक पूर्णकालिक आईएएस अफसर की तैनाती का आदेश दिया था। कोर्ट ने महाधिवक्ता से कहा की मुख्य सचिव से बात कर सिम्स में आईएएस अफसर की तुरंत पोस्टिंग सुनिश्चित की जाए।

चीफ जस्टिस की बेंच में आज इस मामले की सुनवाई हुई। कोर्ट ने सिम्स के पक्ष से संतुष्ट नहीं हुआ। बल्कि गहरी नाराजगी जताते हुए कहा कि 15 दिन बाद कोर्ट कमिश्नर और हेल्थ सिक्रेट्री की टीम अलग अलग सिम्स की जांच करें कि उसमे कितना सुधार हुआ है। बता दें, सिम्स की खामियों पर मीडिया में प्रकाशित खबरों को संज्ञान लेते हुए चीफ जस्टिस ने पीआईएल दर्ज किया है।

देखें आदेश:-

LIvekhabhar | Chhattisgarh News


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *