रायपुर : BJP On Alcohol Ban : छत्तीसगढ़ में रमन के 15 साल को कांग्रेस दमन के 15 साल बताती है, तो भाजपा भी कांग्रेस को शराबबंदी के वादे को पूरा नहीं करने को लेकर घेरती हुई नजर आती रही। कांग्रेस ने 2018 के घोषणापत्र में शराबबंदी की बात कही थी, जिसके बाद आज जारी हुए भाजपा के घोषणा पत्र में शराबबंदी का जिक्र नहीं था। जिससे अब बड़ा सवाल है कि आखिर शराब बंदी के मुद्दे पर क्या भाजपा काम करेगी या फिर सत्ता में लौटने के लिए कौन सा प्लान तैयार किया है।
गुरुवार को बोरियाकला स्थित भाजपा के प्रदेश कार्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में खुद गृहमंत्री अमित शाह की मौजूदगी में बीजेपी ने अपना घोषणा पत्र यानी संकल्प पत्र जारी किया। भाजपा ने इसे ‘मोदी की गारंटी’ का नाम दिया है। इस दौरान पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव और घोषणापत्र समिति के संयोजक विजय बघेल भी मौजूद रहे।
सभी वर्गों को साधने का प्रयास आज भाजपा के संकल्प पत्र में है। बीजेपी ने महिलाओ, युवाओ, किसानो छात्र-छात्राओं समेत बीपीएल और एपीएल वर्ग के लिए कई बड़ी घोषणाएं की है। इसमें से एक शराबबंदी जिसे लेकर राजनितिक गलियारों में हलचल है।
शराबबंदी करने की घोषणा नहीं
भाजपा ने अपने घोषणा पत्र में छत्तीसगढ़ में सीधे तौर पर शराबबंदी का ऐलान नहीं किया है। हालांकि अमित शाह ने इस सवाल का जवाब देते हुए बताया है कि वह कांग्रेस से पूछ रहे है कि वादा करने के बावजूद कांग्रेस ने शराबबंदी क्यों नहीं किया? जहाँ तक भाजपा का इस मुद्दे पर स्टैंड है वह क्लियर है। भाजपा सत्ता में आने पर ऐसा उपाय करेगी जिससे शराब से बच्चों और बीमारों पर इस व्यसन का नुकसान कम से कम हो। उन्होंने इसके लिए प्रभावी आबकारी नीति की भी बात कही है।
देखें भाजपा की प्रमुख घोषणाएं :-
प्रति एकड़ 21 क्विंटल धान खरीदी
महतारी वंदन योजना के तहत हर साल 12000
1 लाख पदों पर सरकारी नौकरी
3100 रुपए प्रति क्विंटल की दर से होगी धान खरीदी
18 लाख आवास के लिए धन राशि
5500 रुपए मानक बोरा की दर से तेंदुपत्ता खरीदी
4500 रुपए तक बोनस
भूमिहीन खेतीहर मजदूरों को हर साल 10000
आयुष्मान भारत योजना के तहत 10 लाख तक का इलाज
500 नए जन औषधि केंद्र खुलेंगे
UPSC की तर्ज पर होगी CGPSC की परीक्षा
CGPSC की परीक्षा घोटालों की जांच
उद्यम क्रांति योजना के तहत युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी पर लोन, बिना ब्याज के
स्टेट कैपिटल रीजन: 6 लाख रोजगार के अवसर
रानी दुर्गावती योजना: बीपीएल बालिकाओं के जन्म पर 1.50 लाख
500 रुपए में गैस सिलेंडर
कॉलेज छात्रों को मासिक ट्रेवल एलाउंस
भ्रष्टाचार जीरो टॉलरेंस की नीति, भ्रष्टाचार आयोग का गठन
हर संभाग में AIIMS की तर्ज पर CIMS खुलेगा
हर जिले में IIT की तर्ज पर CIT खुलेगा
पंचायत स्तर पर 1.5 लाख युवाओं की भर्ती
शक्ति पीठ योजना चार धाम यात्रा की तर्ज पर 5 शक्ति पीठों के दर्शन
श्री राम लला दर्शन