रायपुर। CG Election 2023 : आज भाजपा के स्टार प्रचारक पीएम मोदी, गृहमंत्री अमित शाह और योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। इस दौरान वे अलग-अलग जिलों में धुआंधार प्रचार प्रसार करेंगे। इस दौरान पीएम मोदी भाजपा प्रत्याशियों के लिए दुर्ग वासियों के बीच चुनाव प्रचार करेंगे। प्रधानमंत्री मोदी सीधे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। हेलीकॉप्टर से पीएम मोदी दुर्ग जायेंगे इसके बाद 11.15 बजे दुर्ग में आमसभा को संबोधित करेंगे। दोपहर 12.15 बजे पीएम मोदी दुर्ग हेलीपैड से रायपुर एयरपोर्ट लौटेंगे और रायपुर एयरपोर्ट से मध्य प्रदेश के लिए रवाना होंगे
आज मोदी और अमित शाह साथ ही उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ छत्तीसगढ़ दौरे पर रहेंगे। पीएम मोदी दुर्ग में आमसभा को संबोधित करेंगे। गृहमंत्री अमित शाह सारंगढ़, पलारी और आरंग में आमसभा को संबोधित करेंगे। इस दौरान अमित शाह 3-4 रोड शो भी करेंगे। वहीं योगी आदित्यनाथ 4 और 5 नवंबर को अलग-अलग विधानसभाओं का दौरा और सभा करेंगे।
Read More : CG Election 2023 : कल दुर्ग में पीएम मोदी, तो इन क्षेत्रों में CM योगी करेंगे सभा, जानें मिनट टू मिनट कार्यक्रम
जानकारी के मुताबिक सीएम योगी आदित्यनाथ सुबह 10.30 रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 11.10 बजे अंतागढ़ पहुंचेंगे। अंतागढ़ में आमसभा को संबोधित करेंगे। 12.10 बजे अंतागढ़ से रवाना होकर डोंगरगांव जाएंगे। 12.40 बजे डोंगरगांव में आमसभा में चुनावी हुंकार भरेंगे। फिर दोपहर 2 बजे पंडरिया जायेंगे। पंडरिया में भी सीएम योगी आमसभा करेंगे। दोपहर 3 बजे पंडरिया से कवर्धा रवाना होंगे। 3.30 बजे कवर्धा में रोड शो करेंगे।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कवर्धा से शाम 5.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट लौटेंगे. शाम 6 बजे बिरगांव में सभा और रोड शो करेंगे। रात 8 बजे कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में योगी आदित्यनाथ आराम करेंगे। 5 नवंबर को फिर कई विधानसभाओं में धुआंधार प्रचार योगी आदित्यनाथ करेंगे। सीएम योगी लगभग 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। सुबह 11 बजे बीजापुर में आमसभा को संबोधित करेंगे।12.30 बजे बस्तर पहुंचकर आमसभा करेंगे। योगी आदित्यनाथ 2.10 बजे राजनांदगांव में सभा और रोड शो करेंगे। शाम 4.30 बजे भाटापारा में सभा और रोड शो करेंगे। शाम 6.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।
5 नवंबर इन क्षेत्रों में प्रचार करेंगे योगी
इसके बाद योगी आदित्यनाथ 5 नवंबर को फिर कई विधानसभाओं में धुआंधार प्रचार करेंगे। योगी सुबह 10 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। यहां से वे सुबह 11 बजे बीजापुर पहुंचेंगे जहां पर आयोजित आमसभा में योगी लोगों को संबोधित करेंगे। इसके बाद योगी 12.30 बजे बस्तर पहुंचकर आमसभा करेंगे।
करीब 2.10 बजे राजनांदगांव में योगी सभा और रोड शो करेंगे। फिर शाम 4.30 बजे यूपी के मुख्यमंत्री भाटापारा में सभा और रोड शो करेंगे। योगी शाम 6.30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे।