CG News : कांग्रेस के दो नेताओं को नक्सलियों की जान से मारने की धमकी, अलग-अलग इलाकों में पोस्टर लगाया और पर्चा फेंका
November 6, 2023 | by livekhabar24x7.com
नारायणपुर। CG News : छत्तीसगढ़ में कल पहले चरण के चुनाव का मतदान होना है। ऐसे में निर्वाचन आयोग के सामने नक्सलियों का चुनाव बहिष्कार चुनौती बन गई है। नक्सलियों ने पिछले कुछ समय में भाजपा नेताओं को टारगेट किया। भाजपा नेताओं की हत्या को अंजाम भी दिया गया। जिससे क्षेत्र में दहशत का माहौल बने। अब नक्सली के निशाने पर कांग्रेस नेता आ रहे हैं।
मामला नारायणपुर थाना क्षेत्र के अलग-अलग इलाकों का है। नारायणपुर जिले के अलग-अलग इलाकों में नक्सलियों ने धमकी वाला पोस्टर लगाया और पर्चा फेंका है। वहीं नक्सलियों ने एक बैनर जिला मुख्यालय के अंदर पहाड़ी मंदिर के पास लगया है। जिसमें 2 कांग्रेस नेताओं को जान से मारने की धमकी दी है। इससे इलाके में दहशत का माहौल है।
RELATED POSTS
View all