रायपुर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में आज दोपहर 3 बजे तक 60.92 प्रतिशत मतदान हो चुके हैं। पहले चरण के मतदान जारी है। सभी मतदान केंद्रों में जवानों की अलग-अलग लेयरिंग की गई है। सुरक्षा व्यवस्था के बीच मतदान जारी है। कई पोलिंग बूथ पर सुबह 7 बजे से 3 बजे तक मतदान होने का समय था। चुनाव को लेकर निर्वाचन आयोग ने 3 बजे तक के वोटिंग के आंकड़े जारी किया है। जिसमें पूरे 20 सीटों में 59.19 प्रतिशत मतदान हुआ है।
जिला अनुसार 3 बजे तक वोटर टर्न आउट :-
बस्तर (जगदलपुर) = 60.86 %
बीजापुर = 30.00 %
दक्षिण बस्तर-दंतेवाड़ा = 51.90 %
कबीरधाम = 50.81 %
खैरागढ़-छुईखदान-गंडई = 64.48 %
कोंडागांव = 64.37 %
मोहला मानपुर = 73 %
नारायणपुर = 53.55 %
राजनांदगांव = 63.18 %
सुकमा = 50.12 %
उत्तर बस्तर, कांकेर = 67.45 %