Live Khabar 24x7

CG Accident : मतदान कर्मियों की कार और ट्रक के बीच जबरदस्त भिंड़त, हादसे में तीन शिक्षकों की मौत, CM बघेल ने जताया शोक

November 8, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

कोंडागांव। CG Accident : बुधवार सुबह दुखद हादसा सामने आया है। चुनाव ड्यूटी कर के वापस लौट रहे मतदान कर्मियों की सड़क हादसे में मौत हो गई है। कोंडागांव से लौटते वक्त यह दुर्घटना हुई है। तीनों शिक्षकों की मौके पर ही मौत हो गई है। हादसे के बाद मृतक कई घंटे तक गाड़ी में ही फंसे रहे।

मीडिया जानकारी अनुसार, बहिगांव के पास ट्रक और बोलेरो के बीच जबरदस्त टक्कर हुई है। इस हादसे में विधानसभा चुनाव कराकर मतपेटियां जमा करने के बाद कोंडागांव से लौट रहे तीन कर्मचारियों की मौत हो गई। इस हादसे में शिव नेताम शिक्षक बेड़मा, संतराम नेताम शिक्षक (अंचलापारा धनोरा ) और हरेंद्र उईके शिक्षक की मौत हुई है।

घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची है. मृतक शिव नेताम घंटों गाड़ी में ही फंसा रहा, जिसे पुलिस ने कड़ी मशक्कत के बाद बाहर निकाला। हादसे में घायल हरेंद्र उईके को केशकाल अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां उन्होंने दम तोड़ दिया।

मुख्यमंत्री भूपेश बघेल (CM Bhupesh Baghel) ने इस सड़क हादसे पर दुःख जताया है। उन्होंने एक्स अकाउंट पर लिखा कि दुःखद सूचना!, केशकाल में निर्वाचन कार्य से लौट रहे तीन मतदानकार्मियों की सड़क दुर्घटना में मृत्यु की दु:खद सूचना प्राप्त हुई है। इस हादसे में मृतक शिक्षक शिव नेताम, संतकुमार नेताम एवं हरेन्द उइके की आत्मा को ईश्वर शांति प्रदान करें एवं उनके परिजनों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें। ॐ शांति:

RELATED POSTS

View all

view all