Raipur Political : महापौर ढेबर के इलाके में BJP विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर हमला, प्रचार के दौरान थप्पड़ मारने का आरोप, समर्थकों ने कोतवाली थाना का किया घेराव
November 9, 2023 | by livekhabar24x7.com
रायपुर। Raipur Political : छत्तीसगढ़ में 17 नवंबर को दूसरे चरण का मतदान है। ऐसे में प्रत्याशियों का जनसम्पर्क तेज है। इस बीच राजधानी में बड़ा मामला सामने आया है। भाजपा के वरिष्ठ नेता व लगातार 7 बार के विधायक बृजमोहन अग्रवाल पर गुरुवार शाम हमला किया गया है। घटना बैजनाथ पारा में हुई है। जिसके बाद हजारों आक्रोशित समर्थकों ने विधायक की मौजूदगी में कोतवाली थाना क्षेत्र का घेराव कर दिया है।
मिली जानकारी अनुसार, रायपुर दक्षिण से विधायक बृजमोहन अग्रवाल देर शाम बैजनाथ पारा के मौलाना अब्दुल राउफ वार्ड में प्रचार करने पहुंचे थे। ये वही वॉर्ड है, जहां से एजाज ढेबर पार्षद है। एवरग्रीन मस्जिद के पास कुछ लोग बृजमोहन अग्रवाल के पास आए और धक्का देकर थप्पड़ मारकर भाग नीकले।
समर्थकों का आरोप अनुसार आरोपियों ने कहा कि में घुष्ने की हिम्मत कैसे हुई फिर धक्का देने लग गए। जबतक समर्थक पहुँचते तब तक दो तीन झापड़ बृजमोहन अग्रवाल को मारकर भाग निकले।
बता दें विधायक बृजमोहन अग्रवाल 7 बार के विधायक रहे है और इस बार भी भाजपा ने बृजमोहन अग्रवाल पर भरोसा करके पार्टी ने दक्षिण विधानसभा में चुनाव लड़ने के लिए टिकट दिया है। आज देर शाम बृजमोहन अग्रवाल अपने कार्यकर्ताओं के लाव-लश्कर के साथ अपने दक्षिण विधानसभा क्षेत्र के दौरे पर निकले। बैजनाथ पारा पहुंचते ही कुछ अज्ञात लोगों ने विधायक बृजमोहन अग्रवाल और उनके कार्यकर्ताओं पर हमला कर दिया। दक्षिण विधानसभा क्षेत्र में 25 हज़ार से ज्यादा मुस्लिम मतदाता निवास करते है।
RELATED POSTS
View all