रायपुर। (ED) प्रवर्तन निदेशालय की छत्तीसगढ़ में ताबड़तोड़ कार्रवाई जारी है। इस बीच अब ईडी ने रायपुर एसएसपी प्रशांत अग्रवाल और एसपी अभिषेक पल्लव को नोटिस जारी कर दिया है। यह नोटिस पीएमएलए 50 के तहत जारी किया गया है।
जानकारी अनुसार, इन दो आईपीएस से पूछताछ में मिलने वाली जानकारी से हज़ारों करोड़ रुपये के सट्टा कांड की तह तक जाने में मदद मिल सकती है। वहीं एसपी अभिषेक पल्लव से ईडी ने घंटो तक इस मामले में पूछताछ भी की है। अभिषेक पल्लव ने मामलें से जुड़ा एक वीडियो भी जारी किया है, जिसमें उन्होंने अपने ऊपर लगे आरोपों को ख़ारिज किया है।