नोएडा। महादेव बेटिंग ऐप (Mahadev betting App) के माध्यम से करोड़ों रुपये की ठगी करने वाले 18 आरोपियों के खिलाफ नोएडा पुलिस गैंगस्टर एक्ट के तहत कार्रवाई करेगी। पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह के निर्देश पर कार्रवाई हुई है।
Read More : Mahadev Betting App Case : महादेव ऐप मामले में भीम यादव और असीम दास की बढ़ी मुसीबतें, कोर्ट ने 24 नवंबर तक न्यायिक रिमांड पर भेजा जेल
बता दे कि केंद्र सरकार ने ईडी के आग्रह पर महादेव सट्टेबाजी ऐप पर प्रतिबंध लगा दिया है। ऐप को बंद करने के लिए नोएडा पुलिस ने भी पत्र लिखा था। इस बेटिंग ऐप के चलते ही कई फिल्म स्टार भी अलग-अलग एजेंसियों के रडार पर हैं। इस मामले में नोएडा के थाना 39 में केस दर्ज हुआ था। गिरफ्तार आरोपी उत्तर प्रदेश, छत्तीसगढ़ के रहने वाले हैं। पुलिस इस मामले में चार्जशीट भी दाखिल कर चुकी है।