Gangster Encounter : एक और गैंगस्टर एनकाउंटर में ढेर, यूपी STF को मुठभेड़ के दौरान मिली सफलता

Spread the love

गाजियाबाद। Gangster Encounter : यूपी STF को बड़ी सफलता मिली हैं। दरअसल गैंगस्टर अनिल दुजाना उर्फ अनिल नागर को पुलिस एनकाउंटर में ढेर कर दिया है। मेरठ में एसटीएफ ने दुजाना को मार गिराया। मेरठ के भोला झाल स्थित गंग नहर के पास मुठभेड़ हुई है। दुजाना पर इनाम भी घोषित था। ग्रेटर नोएडा के बादलपुर थाना क्षेत्र दुजाना गैंगस्टर था।

Read More : Atiq-Ashraf Murder Case Update : माफिया ब्रदर्स के हत्या मामले में हुआ बड़ा खुलासा, शूटर्स के आलावा परिसर में मौजूद थे 2 और लोग, SIT जांच में जुटी

 

Gangster Encounter : बताया जा रहा है कि दुजाना साथियों के साथ मिलकर किसी बड़ी वारदात को अंजाम देने के लिए जा रहा था। मुखबिर की सूचना पर एसटीएफ मेरठ यूनिट ने घेराबंदी कर ली थी। दुजाना पर 18 मर्डर और 62 गंभीर अपराधिक मामलों का केस दर्ज है। हत्या, फिरौती, डकैती, जमीन कब्जा और सुपारी लेकर हत्या का गैंग चलाता था।


Spread the love