जांजगीर-चांपा। CG Election 2023 : केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह आज छत्तीसगढ़ पहुंचे। उन्होंने बेमेतरा में चुनावी सभा को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने कांग्रेस सरकार पर जमकर निशाना साधा। उस दौरान उन्होंने कहा कि ‘आप (कांग्रेस) भुनेश्वर के हत्यारों को हिरासत में नहीं लेते हैं साहू ने उन कार्यकर्ताओं को हिरासत में लिया जो महिलाओं को 12,000 रुपये दिलाने में मदद कर रहे हैं।’ साथ ही उन्होंने कहा कि, ‘भुनेश्वर साहू के हत्यारे को चुन-चुनकर सजा दिलाएंगे।’
अमित शाह ने आगे कहा कि,”छत्तीसगढ़ एकमात्र ऐसा प्रदेश है, जहां गोबर घोटाला हुआ है। हजारों करोड़ रुपये भूपेश कका खा गए हैं। छतीसगढ़ में 2700 रुपए में धान खरीदा जाता है, जिसमें 2200 नरेंद्र मोदी जी का है। 500 रुपया राज्य सरकार का है। वह भी गोल-गोल कर किसानों को दिया जाता है।”
Read More : CG Election 2023 : आज चुनाव प्रचार का अंतिम दिन, बेमेतरा में सभा को संबोधित करेंगे राहुल गांधी, साजा विधानसभा में गरजेंगे अमित शाह…
अमित शाह ने कहा कि, “मोदी की गारंटी है कि छतीसगढ़ में 21 क्विंटल धान 3100 रुपये में लिया जाएगा। 4500 रु में तेंदूपत्ता और 5500 रु बोनस 15 दिनों में दिया जाएगा। हमने तय किया है कि आने वाले समय में छतीसगढ़ को नम्बर वन राज्य बनाया जाएगा। जब छत्तीसगढ़ में भाजपा सरकार थी, तब रमन सिंह को चावल वाले बाबा के नाम से जाना जाता था।
बता दें कि छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान के चुनाव प्रचार का आज अंतिम दिन है। यही कारण है कि बेमेतरा जिले के साजा विधानसभा में केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने चुनावी हुंकार भरी। साथ ही छत्तीसगढ़ की बघेल सरकार को जड़ से उखाड़ फेंकने का दावा किया। गृहमंत्री की चुनावी सभा में बुधवार को साजा क्षेत्र के कद्दावर कांग्रेसी नेता रामअवतार वर्मा ने भाजपा की सदस्यता ली। अमित शाह ने बीजेपी का गमछा पहनाकर रामअवतार वर्मा का पार्टी में स्वागत किया।