देहरादून। Earthquake In UK : उत्तराखंड के उत्तरकाशी में भूकंप के झटके महसूस किए गए हैं। इससे लोग घबराकर अपने घरों से बाहर निकल आए। इलाके में दहशत का माहौल बन गया था। रिक्टर पर तीव्रता 3.1 मापी गई। कंप का केंद्र मोरी के सिंगतूर रेंज के वन क्षेत्र में जमीन से पांच किमी नीचे था। फिलहाल किसी भी प्रकार की हताहत होने की जानकारी सामने नहीं आई है। बड़ी बात है कि ये भूकंप उसी जगह पर आया है जहां पर टनल में 40 मजदूर फंसे हुए हैं।
भूकंप की गहराई 5 किलोमीटर अंदर थी और इसका सेंटर राजधानी देहरादून से लगभग 140 किलोमीटर दूर था। नेशनल सेंटर फॉर सिस्मोलॉजी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “3.1 तीव्रता का भूकंप, 16-11-2023 को 02:02:10 पर आया. इसका अक्षांश 31.04 और लंबाई 78.23 और गहराई 5 किलोमीटर रही. जगह- उत्तरकाशी, उत्तराखंड, भारत।”
उत्तरकाशी में ही फंसे हैं 40 मजदूर
पता हो कि बीते रविवार को उत्तरकाशी में एक निर्माणाधीन टनल लैंडस्लाइड के चलते ध्वस्त हो गई थी, जिसके अंदर 40 मजदूर फंसे हुए हैं। इन मजदूरों को सकुशल निकालने के लिए लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस बचाव अभियान में सेना, एनडीआरएफ, एसडीआरएफ की टीमें लगी हुई हैं।