CG Election 2023 : मतदान से पहले नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, मतदान केंद्र व गांव को जवानों ने घेरा

Spread the love

 

धमतरी। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ के 70 विधानसभा सीटों में कल दूसरे चरण के लिए मतदान होना है। पोलिंग बूथ के लिए लिए आज जिला निर्वाचन ने मतदान दल को रवाना कर दिया है। इस बीच धमतरी के अति संवेदनशील मतदान क्षेत्र खल्लारी रिसगांव गातबाहरा में नक्सलियों ने एक बार फिर IED ब्लास्ट कर दहशत फैलाने की कोशिश की है।

पोलिंग पार्टी को सुरक्षा देने गस्त पर निकली सीआरपीएफ और डीआरजी की टीम पर नक्सलियों ने एक के बाद एक दो आईडी ब्लास्ट किया गया। धमाका जबरदस्त था लेकिन गनीमत रही कि दोनों बाइक के बीच में आईईडी ब्लास्ट हुआ जिसके कारण सुरक्षा बल को कोई नुकसान नहीं हुआ। बताया जा रहा है कि ब्लॉस्ट हुए आईईडी करीब 2 से 3 किलो की थी।

नक्सलियों ने चस्पा किया पोस्टर

ग्रामीणों के अनुसार बोराई थाना से 10 किलोमीटर दूर ग्राम कारीपानी में आज सुबह नक्सली बैनर पोस्टर चस्पा किया था, जिसे पुलिस टीम ने निकाल लिया है। क्षेत्र में लगातार पिछले तीन दिनों से बैनर पोस्टर चस्पा करने की घटना नक्सली कर रहे हैं, ताकि मतदाता व मतदान प्रभावित हो सके।

जवानों और पुलिस सुरक्षा के बीच क्षेत्र में मतदान के लिए सभी प्रक्रियाएं निरंतर जारी है। दो जगह आईईडी ब्लास्ट की घटना का फिलहाल पुलिस अधिकारियों ने पुष्टि नहीं की है, लेकिन क्षेत्र में पदस्थ जवानों ने इसकी जानकारी दी है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *