CG Election 2nd Phase Voting : BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बिलासपुर के मुंगेली नाका चौक में किया मतदान, विधायक रंजना साहू ने धमतरी के बिरेतरा पोलिंग बूथ में डाला वोट

Spread the love

 

मुंगेली। CG Election 2nd Phase Voting : BJP प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव ने बिलासपुर के मुंगेली नाका चौक में किया मतदान। वहीं विधायक रंजना साहू ने धमतरी के बिरेतरा पोलिंग बूथ में डाला वोट।

बता दें आज छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण पर 70 सीट तो मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर मतदान हो रहा है। छत्तीसगढ़ के 958 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। तो वहीं मध्यप्रदेश में 2533 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच यहां यहां वादों की जंग हैं। दोनों ही पार्टियों ने लगभग एक जैसे ही वादे किए हैं।

इन सीटों पर मतदान

CG Election 2nd Phase Voting : विधानसभा आम निर्वाचन के लिए दूसरे चरण में भरतपुर-सोनहट, मनेन्द्रगढ़, बैकुंठपुर, प्रेमनगर, भटगांव, प्रतापपुर, रामानुजगंज, सामरी, लुण्ड्रा, अम्बिकापुर, सीतापुर, जशपुर, कुनकुरी, पत्थलगांव, लैलूंगा, रायगढ़, सारंगढ़, खरसिया, धर्मजयगढ़, रामपुर, कोरबा, कटघोरा, पाली-तानाखार, मरवाही, कोटा, लोरमी, मुंगेली, तखतपुर, बिल्हा, बिलासपुर, बेलतरा, मस्तूरी, अकलतरा, जांजगीर-चांपा, सक्ती, चंद्रपुर, जैजैपुर, पामगढ़, सराईपाली, बसना, खल्लारी, महासमुंद, बिलाईगढ़, कसडोल, बलौदाबाजार, भाटापारा, धरसींवा, रायपुर ग्रामीण, रायपुर नगर पश्चिम, रायपुर नगर उत्तर, रायपुर नगर दक्षिण, आरंग, अभनपुर, राजिम, बिन्द्रानवागढ़, सिहावा, कुरूद, धमतरी, संजारी-बालोद, डौंडीलोहारा, गुण्डरदेही, पाटन, दुर्ग ग्रामीण, दुर्ग शहर, भिलाई नगर, वैशाली नगर, अहिवारा, साजा, बेमेतरा और नवागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में वोट डाले जाएंगे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *