रायपुर। CG Election 2023 : छत्तीसगढ़ में आज दूसरे चरण के मतदान चल रहे हैं। 70 सीटों पर 958 उम्मीदवार मैदान पर हैं। 958 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला 3 दिसंबर को हो जाएगा। ऐसे में सभी मतदाता मतदान में बढ़-चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं। रायपुर के कलेक्टर डॉ सर्वेश्वर भुरे ने आज देवेंद्र नगर के मतदान केंद्र पहुँच कर सपत्नीक अपने मताधिकार का प्रयोग किया। डॉ भुरे ने सभी मतदाताओं से मताधिकार का प्रयोग करने की अपील की।
वहीं मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने आज सवेरे रायपुर के धरमपुरा पूर्व माध्यमिक शाला स्थित मतदान केंद्र में मतदान किया। उन्होंने आम मतदाताओं की तरह लाइन में लगकर अपने परिवार सहित मतदान किया। उन्होंने यहां बनाए गए दोनों मतदान केंद्रों में चल रहे मतदान का अवलोकन भी किया।
मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी कंगाले ने मतदान केंद्र में मतदाताओं को उपलब्ध कराई जा रही सुविधाओं का जायजा भी लिया। उन्होंने इस दौरान लोगों से अपने परिवार के सभी मतदाताओं सहित मतदान अवश्य करने की अपील की। उन्होंने लोकतंत्र के इस त्योहार में मतदाताओं की सक्रिय भागीदारी के लिए ‘छोड़कर सारे काम सबसे पहले करें मतदान’ का संदेश दिया
बता दें कि आज छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण पर 70 सीट तो मध्यप्रदेश में 230 सीटों पर मतदान हो रहा है। छत्तीसगढ़ के 958 उम्मीदवारों की किस्मत ईवीएम में कैद होगी। तो वहीं मध्यप्रदेश में 2533 उम्मीदवार चुनावी मैदान में है। कांग्रेस और बीजेपी के बीच यहां यहां वादों की जंग हैं। दोनों ही पार्टियों ने लगभग एक जैसे ही वादे किए हैं।