Samsung Neo Qled 2023 launch : सैमसंग ने लॉन्च किया ये धांसू Smart TV, स्टाइलिश लुक्स और फीचर्स के आप भी करेंगे तारीफ, जानें संपूर्ण डिटेल…

Spread the love

नई दिल्ली। Samsung Neo Qled 2023 launch : सैमसंग ने आज अपनी नई टीवी रेंज को लॉन्च कर दी है। कंपनी बेंगलुरू में सैमसंग ओपेरा हाउस में नए स्मार्ट टीवी पेश की हैं। कंपनी का वादा है कि नई Neo QLED TVs शानदार परफॉर्मेंस, इमेज क्वालिटी और कंटेंट देखने का अनुभव प्रदान करने वाली है। सैमसंग ने इन सीरीज के तहत 50 इंच और 98 इंच की साइज में टीवी पेश किए हैं। इन टीवी के साथ शानदार डिजाइन जबरदस्त कनेक्टिविटी मिलेगी।

टीवी में डार्क मोड, एम्बिएंट मोड, गेम मोड, वॉयस कंट्रोल जैसे कई फीचर्स से लैस है। नियो QLED TV की पिक्चर क्वालिटी सैमसंग के आधुनिक न्यूरल क्वाण्टम प्रोसेसर की देन है जो 14-बिट प्रोसेसिंग और AI अपस्केलिंग के साथ क्वाण्टम मिनि LED-लिट TV को सपोर्ट करता है।

कई वेरिएंट हुए लॉन्च
नियो QLED 8K TV QN990C (98-इंच), QN900C (85-इंच), QN800C (75, 65-इंच), QN700C (65-इंच) मॉडलों में उपलब्ध हैं और इनकी शुरुआती कीमत 3,14,990 रुपये है। नियो QLED 4K TV QN95C (65, 55-इंच), QN90C (85-, 75-, 65-, 55-, 50-इंच), QN85C (65-, 55 इंच) मॉडलों में उपलब्ध हैं और इनकी शुरुआती कीमत 1,41,990 रुपये है।


Spread the love