रायपुर। IND vs AUS T20 : छत्तीसगढ़ वासियों के लिए एक अच्छी खबर है। दरअसल प्रदेशवासियों को शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में एक और इंटरनेशनल मैच देखने को मिलेगा। बीसीसीआई ने इसकी आधिकारिक पुष्टि भी कर दी है।
Read More : IND vs AUS : इंडिया को मिला 353 रनों का टारगेट, मार्श-वार्नर के बाद स्मिथ और लाबुशेन ने खेली तूफानी पारी, बुमराह ने झटके 3 विकेट
बता दें कि T20 का ये मैच भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच 1 दिसंबर को खेला जाएगा। ये मुकाबला पहले नागपुर में होने वाला था। छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ के सचिव मुकुल तिवारी ने बताया कि 1 दिसंबर को नागपुर में होने वाला मैच अब रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह स्टेडियम में खेला जाएगा। इसको लेकर हमने तैयारी शुरू कर दी है।
वहीं इसी सीरिज का एक मैच जो हैदराबाद में खेला जाने वाला था वह अब बेंगलुरु में होगा, इसकी भी आधिकारिक पुष्टि हो गई है। यह सीरिज 23 नवंबर से 3 दिसंबर के बीच भारत में होगी। इंटरनेशनल मैच की बात करें तो इससे पहले इस ग्राउंड में इंडिया-न्यूजीलैंड का टी-20 मैच हो चुका है।