Live Khabar 24x7

CG News : हाथियों का आतंक जारी, तीन किसानों की फसल हुई बर्बाद

November 19, 2023 | by livekhabar24x7.com

 

रायगढ़। CG News : जिले के खरसिया क्षेत्र में छाल रेंज के जंगल में 10 हाथियों का दल विचरण कर रहा है। बताया जा रहा है कि डुमरपाली इलाके में हाथियों का जमावड़ा है। सुबह हाथियों का दल आड़पथरा जंगल की ओर चला गया है। वन विभाग को सूचना मिलते ही रेंजर और बीट गार्ड सहित मित्र टीमें गांवों में मुनादी कराकर हाथियों की लोकेशन ट्रेस करने में जुट गई।

छाल रेंज से हाथियों का दल घूमते-घूमते कभी-कभार गांव की ओर आ जाता है, जिससे लोगों में डर का माहौल है। हालांकि अभी तक कोई जनहानि नहीं हुई है। बताया जाता है कि तीन किसानों की फसल बर्बाद हो गई है। भालूनारा और रानीसागर की ओर हाथी उत्पात मचा रहे हैं।

खरिसया जंगल छाल रेंज से जुड़ा हुआ है। बताया जा रहा है कि दो महीने पहले भी यहां एक हाथी को देखा गया था। हाथियों के जंगल में होने के कारण आड़पथरा, गुरदा, नवागांव, बनीपथरा, अड्डू, भालुनारा, छोटे डूमरपाली, मदनपुर और रानीसागर गांव की ओर जा सकते हैं। वन विभाग हाथियों की ट्रैकिंग और निगरानी कर रहा है।

RELATED POSTS

View all

view all