CG Accident : BSP कर्मचारी को ट्रक ने कुचला, मौके पर ही हुई मौत…

Spread the love

दुर्ग। CG Accident : भिलाई से बड़ी खबर सामने आई है। दरअसल भिलाई स्टील प्लांट में काम करने वाले कर्मचारी की देर रात सड़क हादसे में मौत हो गई है। बताया जा रहा है कि, एक तेज रफ्तार ट्रक ने कर्मी को कुचल दिया। कर्मचारी के ऊपर से ट्रक गुजर जाने स उसकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। जैसी ही परिजनों को इस हादसे के बारे में पता चला वे मौके पर पहुंचे। शव को मरचुरी में रखवाने के बाद उन्होंने खुर्सीपार थाने में मामले की शिकायत दर्ज कारई है।

Read More : CG Accident : मतदान कर्मियों की बस हुई हादसे का शिकार, पिकअप वाहन से टकराने पर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त, बारूका नाके के पास हुआ हादसा

बताया गया कि रविवार रात 9.20 बजे से 9.40 बजे के बीच कोटेश्वर राव ड्यूटी जा रहे थे। वो जैसे ही खुर्सीपार थाने के आगे सिग्नल पर पहुंचे एक ट्रक ने उन्हें रौंद दिया। हादसा हाइवे साइड पर होने से तुरंत पुलिस की टीम वहां पहुंच गई। पुलिस ने शव को पीएम के लिए भेज दिया। परिजनों ने बताया कि नागेश्वर राव के दो बेटे हैं। दोनों बाहर रहकर प्राइवेट जॉब करते हैं। उन्होंने कहा कि उनकी दुर्घटना ड्यूटी टाइम के दौरान हुई है। इसलिए बीएसपी को नियम के मुताबिक उन्हें सही मुआवजा और अनुकंपा नियुक्ति देनी चाहिए।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *