नई दिल्ली। Share Market Closing : कारोबारी हफ्ते के पहले दिन शेयर बाजार में गिरावट दर्ज की गई है. कारोबार के अंत में BSE का सेंसेक्स (Sensex) 139.58 अंक यानी (0.21%) की गिरवट के साथ 65,655.15 स्तर पर बंद हुआ हैं. वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 37.80 अंक यानी (0.19%) गिरकर 19,694 अंकों के साथ.
शेयर बाजार में लिस्टेड गौतम अडानी ग्रुप की 9 कंपनियों में से पांच के शेयर में कमजोरी दर्ज की गई जबकि अडानी विल्मर, एनडीटीवी, अडानी पावर और अंबुजा सीमेंट के शेयर तेजी पर बंद हुए.
वहीं शेयर बाजार के मल्टीबैगर रिटर्न देने वाले शेयरों की बात करें तो गार्डन रीच शिप बिल्डर, एसबीआई कार्ड, गरवारे टेक्निकल फाइबर, मारुति सुजुकी और एचडीएफसी बैंक के शेयर में तेजी थी जबकि इंफोसिस, आईसीआईसीआई बैंक, रिलायंस इंडस्ट्रीज, फेडरल बैंक, एक्सिस बैंक, आईआरसीटीसी, मुथूट फाइनेंस, पतंजलि फूड्स और अशनिशा इंडस्ट्रीज के शेयरों में मामूली कमजोरी दर्ज की गई.
निवेशकों को हुआ नुकसान
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 20 नवंबर को घटकर 327.36 लाख करोड़ रुपये पर आ गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी शुक्रवार 17 नवंबर को 327.51 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 15,000 करोड़ रुपये घटा है।