रांची। Big News : झारखंड के पूर्वी सिंहभूम स्थित मुसाबनी वन क्षेत्र में बड़ा हादसा हुआ हैं। यहां के बेनाशोल उपरबांधा पोटास जंगल में 33 हजार वोल्ट की चपेट में आने से 5 हाथियों की मौत हो गई। मृत हाथियों में तीन बच्चे, एक नर हाथी और एक मादा हाथी शामिल हैं। इन हाथियों की मौत के पीछे का कारण वन विभाग की लापरवाही बताई जा रही है।
Read More : Big News : आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़, 5 आतंकी ढेर, सर्चिंग जारी…
बताया जा रहा है कि सोमवार रात से ही करीब 12 हाथियों के झुंड जंगल में घूम रहे थे, जहां 5 हाथियों की करंट लगने से मौत हो गई है। घटना ऊपरबांधा जंगल के पास की है।
घटना सोमवार रात की है, लेकिन मंगलवार दोपहर 1:00 बजे तक वन विभाग को मामले की भनक तक नहीं थी. कुछ ग्रामीण सूखी लकड़ियां और पत्ते लाने के लिए जंगल की ओर गए थे, उन्होंने ही हाथियों को मृत देखा। ग्रामीण मृत हाथियों की फोटो खींचकर लाए, तब जाकर मामले का उजागर हुआ।