Live Khabar 24x7

Virtual G20 Summit 2023 : पीएम मोदी आज वर्चुअल G20 समिट की करेंगे अध्यक्षता, रूस के राष्ट्रपति पुतिन भी होंगे शामिल…

November 22, 2023 | by livekhabar24x7.com

नई दिल्ली। Virtual G20 Summit 2023 : प्रधानमंत्री मोदी आज वर्चुअल जी20 समिट की अध्यक्षता करेंगे। इस मीटिंग में रूस के राष्ट्रपति पुतिन, अफ्रीकी संघ के अध्यक्ष सहित सभी जी20 सदस्यों के नेताओं के साथ-साथ नौ अतिथि देशों और 11 अंतरराष्ट्रीय संगठनों के प्रमुखों को आमंत्रित किया गया है।

विदेश मंत्रालय के अनुसार वर्चुअल जी-20 शिखर सम्मेलन से प्रासंगिक राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय प्लेटफॉर्मों सहित विभिन्न जी-20 निर्णयों के प्रभावी कार्यान्वयन पर जोर देने की भी उम्मीद है। भारत के पास 30 नवंबर, 2023 तक जी-20 की अध्यक्षता है। 2024 में ब्राजीलियाई जी-20 प्रेसीडेंसी के दौरान जी-20 ट्रोइका में भारत, ब्राजील और दक्षिण अफ्रीका शामिल होंगे।

read more : G20 Summit 2023 : जी20 शिखर सम्मेलन का हुआ आगाज, पीएम मोदी कर रहे मेहमानों का स्वागत

बता दे कि, विदेश मंत्रालय ने गए शनिवार एक स्टेटमेंट जारी कर बताया कि 10 सितंबर को नई दिल्ली जी-20 शिखर सम्मेलन के समापन सत्र के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने आभासी शिखर सम्मेलन की मेजबानी करने की घोषणा की थी। इस घोषणा के अनुक्रम में प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में एक वर्चुअल जी-20 नेताओं का शिखर सम्मेलन 22 नवंबर को आयोजित किया जाएगा।

RELATED POSTS

View all

view all