CG Job News : ITI में निकली 366 पदों पर भर्तियां, जानें कब से कर पाएंगे अप्लाई…

Spread the love

रायपुर। CG JOB Breaking : छत्तीसगढ़ में नौकरियों का अंबार लग रहा है। शिक्षा विभाग, स्वास्थ्य विभाग, वन विभाग, बिजली कंपनी सहित कई विभागों से विज्ञापन जारी हो चुके हैं। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ में शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थानों (ITI) में ट्रेनिंग अफसरों की भर्ती के विज्ञापन जारी कर दिया गया है। ITI में ट्रेनिंग अफसरों के 366 पदों पर भर्तियां जारी की गयी है। 8 मई से भर्ती के लिए आवेदन शुरू हो जायेगा। ये भर्तियां भी व्यापम के जरिये होगी। आवेदन को लेकर विस्तृत जानकारी नियम और निर्देश व्यापम की साइट पर उपलब्ध रहेगी।

वनरक्षक के पदों पर निकली भर्तियां
वन विभाग ने वनरक्षक के पदों पर भर्तियां निकाली है। छत्तीसगढ़ राज्य वन एवं जलवायु परिवर्तन विभाग के अधीन बस्तर संभाग (बस्तर गुना बीजापुर, दन्तेवाडा, उत्तर बस्तर कांकेर, कोण्डागांव, नारायणपुर वनमण्डल) सरगुजा संभाग (सर कोरिया जशपुर सूरजपुर, बलरामपुर, मनेन्द्रगढ़ वनमण्डल) के अंतर्गत आने वाले जिले एवं कोरबा जिले के अंतर्गत आने वाले वनमण्डल (कोरबा. कटघोरा) में बनरक्षक के खाली पदों पर भर्तियां होगी।

Read More : CG Job Alert : प्रदेश के युवाओं की बल्ले-बल्ले ! आरक्षण पर रोक हटते ही स्टेट पॉवर कंपनी ने जारी किया भर्ती का आदेश, दस्तावेजों के परीक्षण प्रक्रिया शुरू

स्वास्थ्य विभाग में भी होगी भर्तियां
मुख्यमंत्री के निर्देश पर सरकारी नौकरियों का पिटारा खुल गया है। गुरुवार को शिक्षकों के जहां 12 हजार से ज्यादा पदों पर भर्तियां निकली, तो वहीं 500 सेज्यादा पदों के लिए नियुक्ति आदेश भी जारी किया गया। इधर स्वास्थ्य विभाग में भी भर्ती की प्रक्रिया शुरू होने वाली है। संचालनालय स्वास्थ्य सेवाओं छ.ग.अंतर्गत जिला स्तरीय तृतीय श्रेणी के कुल 90 विभिन्न रिक्त पदों पर सीधी भर्ती से भरे जाने हेतु विभागीय वेबसाईट के माध्यम से ऑनलाईन आवेदन आमंत्रित किया गया था।

उच्चतम न्यायालय, नई दिल्ली में दायर एसएलपी के निर्णय के परिपालन में उक्त विज्ञापित पदों पर भर्ती की प्रक्रिया पुन: प्रारंभ की जा रही है। उक्त पदों के चयन प्रक्रिया के शर्तो में संशोधन के संबंध में सूचना जिले के वेबसाईट www.cghealth.nic.in में तथा विभागीय वेबसाईट www.raigarh.gov.in में अपलोड कर दी गई है, जिसका अवलोकन अभ्यर्थी कर सकते है।

चिकित्सा विशेषज्ञ, दंत चिकित्सक एवं स्टॉफ नर्स भर्ती के लिए 19 मई तक आवेदन
जिला खनिज न्यास निधि मद अंतर्गत विकासखण्ड धरमजयगढ़, लैलूंगा एवं घरघोड़ा के स्वास्थ्य केन्द्रों में चिकित्सा विशेषज्ञ (शिशु रोग, स्त्री रोग, निश्चेतना, भेषज विशेषज्ञ)/दंत चिकित्सक एवं स्टॉफ नर्स के भर्ती किए जाने हेतु 19 मई 2023 तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक आवेदक नियत तिथि तक पंजीकृत डाक/स्पीड पोस्ट के माध्यम से कार्यालय मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी, जिंदल रोड भगवानपुर रायगढ़ में आवेदन जमा कर सकते है। इस संबंध में अन्य विस्तृत जानकारी रायगढ़ जिले के वेबसाईट www.raigarh.nic.in में अपलोड किया गया है।


Spread the love