Crime : राजधानी पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार, नगदी समेत 35 लाख 80 हजार रूपए के सामान जब्त

Spread the love

रायपुर। Crime : थाना कोतवाली क्षेत्र के शैलेन्द्र नगर में सोने-चांदी के जेवरात सहित लाखों रूपये की हुई चोरी के मामले में पुलिस ने अंतर्राज्यीय गिरोह के 2 महिला आरोपी सहित कुल 3 आरोपी को गिरफ्तार किया हैं। इस मामले का खुलासा आज ASP पीताम्बर पटेल ने किया। इस दौरान बताया गया कि तीनों आरोपी उडीसा के निवासी हैं।

घटना के मुख्य आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा और संजय चौहान अभी भी फरार हैं। आरोपी सुनील आदतन चोर हैं। जो पहले भी नकबजनी के कई मामलों में जेल जा चूका हैं। फिलहाल पुलिस सुनील की तालाशी में जुटी हुई हैं और दावा किया गया कि जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

चोरी की घटना में फरार आरोपी सुनील सोना उर्फ बिलवा की पत्नी और संजय चौहान की पत्नि पूजा कुम्हार के कब्जे से चोरी का सामान जब्त किया गया। जिसके कारण उन्हें भी चोरी का सामान रखने के आरोप में धारा 411 भादवि. के तहत गिरफ्तार किया गया। इन दोनों के कब्जे से चोरी की नगदी रकम 1,65,000 रूपये, 522 ग्राम सोने के जेवरात तथा 3 किलो 341 ग्राम चांदी के जेवरात जप्त किया गया है। इसके आलावा आरोपी पूजा कुम्हार के एफ.डी. खाता से एक लाख रूपये को फ्रिज किया गया हैं। नगदी समेत जब्त सामानों की कुल कीमत लगभग 35,78,332 रूपये हैं।

Read More : Raipur Crime : प्रतिबंधित नशीली टैबलेट खपाने ग्राहक तलाशते युवक गिरफ्तार, पुलिस ने 1440 नग स्पासमों किया जब्त

पूछताछ में आरोपी सूरज सोना ने बताया कि चोरी करने के पहले मकान की रेकी की गई थी। जिसके बाद वे उसके पिता सुनील सोना उर्फ बिलवा तथा संजय चौहान तीनों मिलकर प्रार्थी के सूने मकान का ताला तोड़कर अंदर प्रवेश कर आलमारी का तोड़कर आलमारी में रखें नगदी रकम व सोने चांदी के जेवरात को चोरी कर ले गए। चोरी की नगदी रकम व सोना चांदी के जेवरात के कुछ हिस्से को सूरज सोना व उसका पिता सुनील सोना उर्फ बिलवा अपने घर में रखें।

आरोपी ने बताया कि घटना के एक दिन बाद सुनील और संजय चौहान चोरी की कुछ नगदी रकम व सोना चांदी के जेवरात को लेकर ट्रेन से उडीसा चले गये। उडीसा पहुंचकर तीनों चोरी की सोने के जेवरातों को सोनार मोहन सराफ के पास ले जाकर गलावा दिया तथा गला हुआ सोना को वापस ले आयेे।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *