AGM प्रियंका होरा का तांडव : ट्रेनी के सिर पर टिफिन से किया वार, कंप्यूटर और CCTV कैमरे को भी पहुंचाया नुकशान, प्रबंधन ने किया सस्पेंड

Spread the love

दुर्ग। जिले के भिलाई स्टील प्लांट से एक हैरतअंगेज मामला सामने आया है। यहां एक महिला अफसर ने BSP ऑफिस में जमकर तोड़ फोड़ की। जिसका वीडियो सोशल मीडिया पर छाया हुआ है। वहीं अब महिला अफसर पर BSP प्रबंधन ने बड़ी कार्रवाई करते हुए उन्हें सस्पेंड कर दिया है।

दरअसल, महिला अफसर ने अपने दफ्तर में जमकर तांडव मचाया था। जिसका सीसीटीवी फुटेज सोशल मीडिया में जमकर वायरल हो रहा है। भिलाई इस्पात संयंत्र में तांडव मचाने वाली इस महिला अफसर का नाम प्रियंका होरा है। जो एजीएम (सहायक प्रबन्धक) के पद पर पदस्थ हैं। महिला अफसर ने बीते दिनों अपने कार्यालय में ही जमकर तोड़ फोड़ की थी।

Read More : Crime : राजधानी पुलिस ने अंतर्राज्यीय चोर गिरोह का किया भंडाफोड़, 3 आरोपी गिरफ्तार, नगदी समेत 35 लाख 80 हजार रूपए के सामान जब्त

 

एजीएम प्रियंका होरा ने एक ट्रेनी का कंप्यूटर तोड़ दिया। सीपीयू पटक दिया। ऑफिस के दस्तावेजों में पानी डाल दिया। इतना ही नहीं उन्होंने ट्रेनी के सिर पर टिफिन फेंककर मारा। जिससे उसको चोटें आई हैं। महिला ने यहां तक सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ने की कोशिश की और सीआईएसएफ के जवानों से भी बदतमीजी की थी। यह पूरा मामला सीसीटीवी फुटेज में कैद हो गया।

मामला भट्टी थाना पुलिस के पास भी पंहुचा। लेकिन पीड़िता ने अपना केस वापस ले लिया। हालांकि, सीसिटीवी फुटेज की जांच के बाद BSP ने महिला अधिकारी के खिलाफ कार्रवाई की और उसे सस्पेंड कर दिया है।

https://www.facebook.com/watch/?v=675920587989176


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *