Live Khabar 24x7

Manipur Violence Update : मणिपुर में हो रही मानवता की सारी हदें पार, छुट्टी पर गए CRPF कमांडो की गोली मारकर हत्या, आयकर कर्मी की भी ले ली जान

May 6, 2023 | by livekhabar24x7.com

मणिपुर। Manipur Violence Update : मणिपुर में जारी हिंसा रुकने का नाम ही नहीं ले रही हैं। हिंसा के दौरान मानवता की सारी हदें पार हो रही हैं। इस बीच शुक्रवार को चुराचांदपुर में CRPF के एक कोबरा कमांडो की हत्या कर दी गई। जिसके बाद स्थिति और भी खराब हो गई है। ऐसे में अब छुट्टी पर गए सीआरपीएफ के जवानों को करीबी सिक्योरिटी बेस में रिपोर्ट करने को कहा है।

Read More : Manipur Violence : आदिवासी आंदोलन के दौरान हिंसा, कई जिलों में लगा कर्फ्यू, इंटरनेट सेवाएं ठप

मिली जानकारी के अनुसार 204वीं कोबरा बटालियन की डेल्टा कंपनी के कांस्टेबल चोंखोलेन हाओकिप की दोपहर करीब दो से तीन बजे मौत हो गई। वरिष्ठ अधिकारियों ने बताया कि किन परिस्थितियों में कबांडो को मारा गया, यह स्पष्ट नहीं है, लेकिन यह समझा जाता है कि कुछ हमलावर पुलिस जैसी वर्दी में उसके गांव में घुसे और उसकी हत्या कर दी।

आपको बता दे कि इससे पहले हिंसा में इंफाल में तैनात आयकर विभाग के सहायक कर अधिकारी लेमिनथांग हाओकिप को उनके सरकारी आवास से बाहर खींचकर मार दिया गया। एसोसिएशन ने हाओकिप के फोटो के साथ एक ट्वीट कर जातीय हिंसा की कड़ी निंदा की और आयकर अधिकारी के परिजनों के प्रति सांत्वना व्यक्त की है।

RELATED POSTS

View all

view all