कोरबा। CG News : कोरबा जिले के प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र पसान में झोलाछाप डॉक्टर के इलाज से ग्रामीण की मौत हो गई है। मृतक ने मृत्यु के कुछ दिन पूर्व ही पसान थाने में झोलाछाप डॉक्टर के खिलाफ लिखित शिकायत दर्ज की थी। जिसके बाद भी पुलिस द्वारा कोई कार्रवाई न कर मामले को जांच के लिए रखा था। अब आवेदक की मृत्यु पश्चात पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर कार्यवाही की बात कह रही है।
पूरा मामला पसान थाना अंतर्गत ग्राम पंचायत सेमरा के आश्रित मोहल्ला गुरद्वारी का है। जहां भानुप्रताप ओट्टी की तबीयत खराब होने पर वह ग्राम के ही झोलाछाप डॉक्टर से इलाज कराया। उक्त डॉक्टर ने उसे चार इंजेक्शन दो हाथ मे एक कमर में ,एक इंजेक्शन पेट में लगाया। जिसके बाद तबियत में सुधार होने की बजाय बिगड़ने लगी। पेट वाले जगह इंजेक्शन लगाने से पक गया था।
देने लगा धमकी
डॉक्टर को बताने पर वह उल्टा धमकी देने लगा कि अब आगे मैं नही देख पाऊंगा तुमको जहाँ शिकायत करना हो कर दो। जिसकी लिखित शिकायत मृतक के द्वारा पसान थाने में दी गयी थी। जिसे पसान पुलिस ने मामूली केस की तरह जाँच में रखा था।
तबियत बिगड़ने पर मृतक पेण्ड्रा हॉस्पिटल गया। जिसके बाद उसे बिलासपुर रेफर किया गया। जहां पता चला कि इसके पेट की आंत सड़ गई हैं, जिससे उसकी मृत्यु हो गई। पोस्टमार्टम पसान में किया गया। पुलिस पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार कर रही है। रिपोर्ट के अनुसार कार्यवाही करने की बात कह रही है
इलाज से लेकर मौत तक न्याय के लिए परिजन थाने का चक्कर लगा रहे हैं।