कोरबा। Big Breaking : एक बार फिर कोरबा जिला के कटघोरा वन मण्डल में एक दंतैल हाथी की मौत हो गई है। वन विभाग के डिप्टी रेंजर अनिल कश्यप ने बताया कि पनगवा बैगापारा खंजरपार में करंट लगने से गजराज की मौत हुई है।
Read More : Big Breaking : जंगल में मिला युवती का कंकाल, मौके पर पहुंची पुलिस, जताई जा रही हत्या की आशंका…
बता दें कि कोरबा जिले के कटघोरा वन मंडल के अंतर्गत आने वाले पसान रेंज के ग्राम पनगवा में करेंट से दंतैल हाथी की मौत हो गई है। हाथी की मौत के बाद कटघोरा वन मण्डल में हड़कंप है। घटना सूचना मिलते ही वन मंडल के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं।