दुर्ग। CG News : दुर्ग जिला के अंडा थाना के विनायकपुर में धर्म परिवर्तन के खबर सामने आने के बाद जमकर बवाल हुआ। किराए के मकान में चल रही प्रार्थना सभा बंद कराने पहुंचे लोगों से धक्का मुक्की और मारपीट की गई। बाद में पुलिस ने किसी तरह मामला शांत कराया, तो ग्रामीणों के साथ पहुंचे बजरंग दल कार्यकर्ता विरोध में धरने पर बैठ गए और हनुमान चालीसा का पाठ कर अपना विरोध दर्ज कराया।
बजरंग दल का आरोप है कि विनायकपुर गांव में एक धर्म विशेष के लोग किराए के मकान में प्रार्थना सभा चलाते हैं। ये लोग गांव के सीधे-साधे गरीब लोगों को प्रलोभन देते हैं और उनका धर्म परिवर्तन कराते हैं।
मौके पर बड़ी संख्या में बजरंग दल कार्यकर्ता भी पहुंच गए। जिस मकान में प्रार्थना सभा चल रही थी वहां, मकान के बाहर धरना शुरू कर दिया। कार्यकर्ताओं ने हनुमान चालीसा का पाठ कर अपना विरोध दर्ज कराया। बजरंग दल नेताओं का कहना कि कुछ धर्म विशेष के लोग बस्ती के भोले-भाले लोगों को जमा कर उनका धर्मांतरण कराने की कोशिश कर रहे हैं।