रायपुर। IND Vs Aus T20: शहीद वीर नारायण सिंह अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में 1 दिसंबर को होने वाले भारत-ऑस्टे्रलिया टी-20 सीरीज का चौथा मैच जनरेटर की मदद से खेला जाएगा। इस स्टेडियम में फ्लड लाइट जलाने की क्षमता वाला बिजली कनेक्शन नहीं है।
स्टेडियम में फ्लडलाइट लगने के बाद 2010 में यहां 600केवी क्षमता वाला बिजली कनेक्शन लगा था। इसलिए वर्ष 2016 में तक आईपीएल मैच का सफल आयोजन हुआ था। इसके बाद स्टेडियम का बिजली बिल लगभग 3.16 करोड़ नहीं पटाया गया, जिसके कारण बिजली विभाग ने वर्ष 2018 में स्टेडियम का कनेक्शन काट दिया।
Read More : IND vs AUS : आज शाम 6 बजे रायपुर पहुंचेंगे टीम इंडिया के धुरंधर, कल करेंगे अभ्यास, होटल से स्टेडियम तक किए गए सुरक्षा के कड़े इंतजाम
खेल विभाग के नाम बिजली का कनेक्शन था, जिसे विभाग ने आज तक नहीं चुकाया गया है और दोबारा बिजली नहीं जोड़ी गई। बिजली बिल चुकाने का मामला छत्तीसगढ़ क्रिकेट संघ, पीडब्ल्यूडी विभाग और खेल विभाग एक-दूसरे पर डाल रहे हैं।
दूसरी ओर सीएससीएस का कहना है, जनरेटर से फ्लड लाइट निर्बाध रूप से जलती रहेगी। बिजली से चलने पर लाइट ट्रिप और गोल होने का डर रहता है। ऐसे में किसी अनहोनी से बचने के लिए जनरेटर से फ्लड लाइट चलाया जाता है। एक बार फ्लड लाइट बंद होने पर दोबारा चालू करने में लगभग आधा घंटा का लगता है। बिजली का कनेक्शन भी जनरेटर से ऑटोमैटिक रूप से जुड़ा रहेगा।