रायपुर। CG Congress : जिला कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष होरी राम साहू ने मंगलवार को युकां प्रदेश उपाध्यक्ष तुकाराम चंद्रवंशी समेत 10 कांग्रेसी कार्यकर्ताओं पर पार्टी से 6 साल की निलंबन की कार्रवाई की थी। अब इस मामलें में नया मोड़ आ गया है। इस कार्यवाही पर बिना संज्ञान में लिये किया गया उक्त अनुशासनात्मक कार्यवाही को तत्काल निरस्त करते हुए बहाल किए जाने संबंधी आदेश जारी करने का निर्देश दिया गया है।
वहीं होरी राम साहू को इस कार्यवाही के संबंध में अपना लिखित जवाब / स्पष्टीकरण पत्र 24 घंटे के भीतर माँगा है। आदेश में कहा गया है कि बहाली आदेश जारी नही किये जाने की स्थिति में उक्त निष्कासन आदेश को स्वमेव निरस्त माना जायेगा।
देखें आदेश :-