10 साल छोटी गर्लफ्रेंड से एक्टर Randeep Hooda ने रचाई शादी, इम्फाल में लिए 7 फेरे, मुंबई में होगी रिसेप्शन पार्टी, जानें कैसे हुई दोनों की लवस्टोरी

Spread the love

 

मुंबई। Randeep Hooda ने बुधवार यानी 29 नवंबर को अपनी लॉन्ग टाइम गलफ्रेंड लीन लैशराम (Lin Laishram) से शादी कर ली है। एक्टर रणदीप ने मणिपुरी रस्मों में शादी रचा ली है। राजधानी इम्फाल में परिवार और खास दोस्तों के बीच 10 साल छोटी गर्लफ्रेंड लीन के साथ शादी के बंधन में बंध गए। उनकी शादी की कुछ झलकियां भी सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रही हैं। जहां रणदीप हुड्डा सफेद धोती और कुर्ते में दूल्हा बने दिखे तो वहीं लिन लैशराम ने मणिपुरी आउटफिट पहना।

रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम को साथ देख फैंस भी उन्हें बधाइयां देते नहीं थक रहे हैं। बता दें कि रणदीप हुड्डा और लिन लैशराम ने मैतेई रीति-रिवाजों के साथ शादी रचाई है। उनकी शादी के वीडियो को देखकर कहा जा सकता है कि इसमें मैतेई समुदाय के हर एक रिवाज का बेहद खास ख्याल रखा गया। खास बात तो यह है कि दूल्हा-दुल्हन के तौर पर रणदीप और लिन भी खूब जचे। वीडियो और फोटो में रणदीप हुड्डा की खुशी भी देखने लायक रही।

मुंबई में होगी रिसेप्शन पार्टी

बता दें कि रणदीप हुड्डा (Randeep Hooda) ने शादी भले ही मणिपुर में रचाई है। लेकिन वह लिन लैशराम के साथ मुंबई में एक रिसेप्शन पार्टी का भी आयोजन करेंगे, जिसमें बॉलीवुड सितारों के शामिल होने की भी उम्मीद है। वहीं लिन और रणदीप की प्रेम कहानी की बात करें तो दोनों की मुलाकात नसीरुद्दीन शाह के थिएटर ग्रुप में हुई थी। दोनों के रिश्ते की शुरुआत दोस्ती से हुई, जो कि कुछ वक्त बाद प्यार में बदल गया।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *