Raipur : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में आगामी अंतराष्ट्रीय टी20 मैच सहित अपराधों की रोकथाम, अपराधियों पर नकेल कसने पुलिस प्रशासन एक्शन मोड में नजर आ रही है। एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने एएसपी, सीएसपी, डीएसपी व थाना प्रभारियों सहित, क्राईम प्रिवेंशन पेट्रोलिंग (सी.पी.पी.) व 112 की टीमों को पेट्रोलिंग के साथ कार्रवाई करने के निर्देश दिये। जिसके बाद मंगलवार रात बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन, रेलवे ट्रैक के आस पास , होटल, लॉज एवं ढाबों की भी चेकिंग की गई।
इनके अलावा भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थान, सूनसान स्थान में जमावड़ा लगाकर नशा करने वालों, गुटबाजी/अड्डेबाजी करने वालों, संदिग्ध व्यक्तियों की जांच की।
असमाजिक तत्वों, संदिग्ध व्यक्तियों के वाहनों की डिक्की, धारदार/बटनदार चाकू रखकर घुमने वालों सहित आम स्थानों पर शराब पीने, शराब पीने हेतु स्थान उपलब्ध कराने, सार्वजनिक मैदान, पार्क, चौक – चौराहों एवं सार्वजनिक स्थान पर चार पहिया वाहन के अंदर बैठकर शराब पीने वालों की भी चेकिंग की गई।