नई दिल्ली। Rozgar Mela : 51,000 युवाओं को आज 11वें रोजगार मेले के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नियुक्ति पत्र सौंपे हैं। पीएम मोदी ने कई सरकारी विभागों में नियुक्ति वाले अपॉइंटमेंट लेटर वर्चुअल माध्यम से बांटे हैं। केंद्र सरकार के रोजगार मेला इनिशिएटिव का समर्थन करने वाले राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में ये अपॉइंटमेंट लेटर दिए जा चुके हैं।
इन मंत्रालयों और सरकारी विभागों में मिली सरकारी नौकरी
आज अपॉइंटमेंट लेटर पाने वाले नए कर्मचारी केंद्र सरकार के गृह मंत्रालय, उच्च शिक्षा विभाग, रेवेन्यू डिपार्टमेंट, डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज, स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय, रक्षा मंत्रालय के साथ लेबर मिनिस्ट्री और रोजगार मंत्रालय सहित कई मंत्रालयों और विभागों में ज्वॉइन करेंगे। देश भर से चुने गए इन ताजा रिक्रूट्स को स्कूल शिक्षा और साक्षरता विभाग में भी भेजा जाएगा।
PM Modi distributes over 51,000 appointment letters under Rozgar Mela
Read @ANI Story | https://t.co/xD60saSppT#PMModi #RozgarMela #NarendraModi pic.twitter.com/BG14w19nVW
— ANI Digital (@ani_digital) November 30, 2023
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किया संबोधित
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इस अवसर पर नवनियुक्त कर्मियों को संबोधित भी किया। उन्होंने वर्चुअल माध्यम से संबोधित करते हुए इन लोगों से कहा कि भारत सरकार के कर्मचारी के तौर पर आप सभी को बड़े दायित्वों को निभाना है। आप जिस भी पद पर रहें, जिस भी क्षेत्र में काम करें, आपकी सर्वोच्च प्राथमिकता, देशवासियों की ईज ऑफ लिविंग ही होनी चाहिए।
पीएम मोदी ने ये भी कहा कि देश में लाखों युवाओं को भारत सरकार द्वारा नौकरी देने का अभियान लगातार जारी है। आज 50 हजार से ज्यादा युवाओं को सरकारी नौकरी के लिए नियुक्ति पत्र दिए गए हैं। ये नियुक्ति पत्र आपके परिश्रम और प्रतिभा का नतीजा है। मैं आपको और आपके परिवार को बहुत-बहुत बधाई देता हूं।