दंतेवाड़ा। IED Blast : जिले में एक बार फिर आईईडी ब्लास्ट हुआ है। नक्सलियों ने यह आईईडी विस्फोट बारसूर थाना क्षेत्र में किया है, जिसमें सीआरपीएफ के दो जवान घायल हो गए। मिली जानकारी के अनुसार, दोनों जवान अभी खतरे से बाहर हैं और उनका इलाज चल रहा है। अधिकारियों के मुताबिक, जिले के बारसूर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बारसूर पल्ली मार्ग पर बारूदी सुरंग में विस्फोट होने से केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल के दो जवान घायल हो गए।
Read More : IED blast : आईईडी के चपेट में आए सीआरपीएफ के जवान, आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती, इलाके में सर्चिंग जारी…
अधिकारी ने बताया कि सीआरपीएफ के जवान नक्सल विरोधी अभियान में थे, इस दौरान उन्हें इंद्रावती नदी के पुल के करीब कुछ पैकेट में बम होने की सूचना मिली। जब बम निरोधक दस्ता बम को डिफ्यूज करने की कोशिश कर रहा था, तभी बम में विस्फोट हो गया, जिसमें दो जवान घायल हो गए। उन्होंने बताया कि घटना के बाद घायल जवानों को वहां से बाहर निकाला गया और फौरन स्थानीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां से उन्हें बेहतर इलाज के लिए रायपुर रवाना किया गया