नई दिल्ली। Cyclone Michaung : देश के कई राज्यों में चक्रवात मिचौंग ने खबर बरपाना शुरू कर दिया हैं। मौसम विभाग ने चक्रवात को देखते हुए आज तमिलनाडु और पुडुचेरी में कई जगहों पर भारी बारिश और तूफान की चेतावनी जारी की है। साथ ही पांच दक्षिणी ओडिशा जिले – मलकानगिरी, कोरापुट, रायगडा, गजपति और गंजम – को भी अलर्ट पर रखा गया क्योंकि आईएमडी ने सोमवार को 7 सेमी से 11 सेमी बारिश की येलो अलर्ट जारी की, इसके अलावा, बारिश की तीव्रता (नारंगी चेतावनी) बढ़ने की संभावना है।
Read More : Biparjoy Cyclone Rajasthan : राजस्थान में बिपरजॉय का कहर, कई जिलों में मूसलाधार बारिश के साथ बने बाढ़ के हालत, रेड अलर्ट जारी
चेन्नई में भारी बारिश के बाद एक घर ढह गया, जिसमें 2 दो लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा एक शख्स के घायल होने की खबर भी सामने आई है। इतना ही नहीं तमिलनाडु के कई जिलों में भारी बारिश के बाद गाड़ियां पानी में बह गई। मौसम विभाग ने तमिलनाडु और पुडुचेरी के लिए बारिश, तूफान और बिजली गिरने की चेतावनी जारी की है। सरकार ने प्राइवेट कंपनियों से कहा है कि वो कर्मचारियों से वर्क फ्राम हॉम कराएं।
जानकारी के मुताबिक, तमिलनाडु के तट से तूफाने के टकारने की संभवना है। राज्य सरकारों ने अपने-अपने इलाकों में सभी सुरक्षा मानकों को ध्यान में रखते हुए अपनी सभी टीमों को हाई अलर्ट कर दिया है। दक्षिण मध्य रेलवे ने इस चक्रवात के कारण सैकड़ों ट्रेनें रद्द कर दी हैं. साउथ सेंट्रल ने 144 ट्रेनें रद्द की है.वहीं, मौसम विभाग का अलर्ट मिलते ही तमिलनाडु और पुडुचेरी में सभी स्कूल बंद कर दिए गए हैं। साथ ही सख्त चेतावनी दी गई है कि कोई भी व्यक्ति समुद्र तट पर न जाए।
#WATCH | Tamil Nadu: A car was seen stuck in the massive waterlogging in Chennai's Velachery and Pallikaranai areas, caused due to heavy rainfall
(Video source: A local present at the site of the incident) pic.twitter.com/Lvl9MJnw0N
— ANI (@ANI) December 4, 2023