CG Weather Update : चक्रवाती तूफान मिचौंग से छत्तीसगढ़ होगा प्रभावित, इन जिलों में अगले तीन दिन तक बारिश की संभावना

Spread the love

 

रायपुर। CG Weather Update : छत्तीसगढ़ में ठंड ने दस्तक दे दी है। लोग गर्म कपड़े बाहर निकाल चुके है। हालांकि प्रदेश में अभी तापमान ज्यादा नहीं गिरा है। लेकिन आने वाले दिनों में मौसम बड़ी करवट लेने जा रहा है। छत्तीसगढ़ के कई जिलों में बारिश होने का मौसम विभाग ने अनुमान जताया है। वहीं इस दौरान उत्तर छत्तीसगढ़, मध्य छत्तीसगढ़ और पूरे बस्तर संभाग में गरज चमक के साथ बारिश की संभावना जताई गई है।

मौसम विभाग ने पश्चिमी विक्षोभ के प्रभाव से बंगाल की खाड़ी और अरब सागर से लगातार आ रही नमी के कारण सोमवार से छत्तीसगढ़ के विभिन्न क्षेत्रों में बादल छाने के साथ हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान जताया है। इस दौरान बस्तर संभाग में 3-5 दिसंबर, मध्य छत्तीसगढ़ में 4-6 दिसंबर और उत्तर छत्तीसगढ़ में 5-6 दिसंबर को बारिश की संभावना है।

LIvekhabhar | Chhattisgarh News

6-7 दिसंबर के बाद बदलेगा मौसम

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की मानें तो चक्रवाती तूफान मिचौग उत्तर पश्चिम दिशा में आगे बढ़ रहा है, मंगलवार 5 दिसंबर को यह तूफान और प्रबल होगा, जिसकी गति 90-100 किलोमीटर प्रति घंटा होने का अनुमान है। इस दौरान अधिकतम तापमान में गिरावट की संभावना ह। छह सात दिसंबर के बाद मौसम खुलते ही न्यूनतम तापमान में गिरावट शुरू होगी और ठंड में वृद्धि होगी। आज दक्षिण छत्तीसगढ़ में बारिश की संभावना है। इसके अलावा शेष स्थानों पर भी बारिश संभावित है।


Spread the love

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *