Raipur : भाजपा पार्षद दल ने की बैठक, महापौर ढेबर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाने को लेकर हुई चर्चा, मीनल चौबे ने कही ये बात
December 5, 2023 | by livekhabar24x7.com
Raipur : छत्तीसगढ़ में भाजपा के वापसी के बाद आज भाजपा पार्षद दल ने बैठक की। इसमें महापौर एजाज ढेबर के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाये जाने को लेकर चर्चा की गई। भाजपा पार्षद दल ने महापौर से इस्तीफा देने की मांग की है। अगर इस्तीफा नहीं दिया तो उनके खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव लाया जायेगा।
Read More : Raipur :UP की तर्ज में छत्तीसगढ़ में चला पहला बुलडोजर, मोतीबाग में बसाए गए अवैध चौपाटी पर गिरी गाज
मीनल चौबे ने कहा कि महापौर को नैतिकता के आधार पर इस्तीफा दे देना चाहिए जिस तरह से सरकार जाते हुए पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने राजयपाल को इस्तीफा सौंप दिया था। रायपुर के 70 वार्डों में भारतीय जनता पार्टी के प्रत्याशियों को बहुमत मिली है, उनके साथ बहुमत नहीं है। वह किस हक से महापौर की कुर्सी में बैठे है। उनको नैतिकता के आधार पर अब इतिफा दे देना चाहिए, उनके कार्यकाल में रायपुर शहर का हाल बद से भी बदत्तर रहा है, सड़कों में गड्ढो का भरमार रहा है, अवैध कब्जे की भरमार रही है।
उन्होंने आहे कहा कि लोगों को पेय जल भी उपलब्ध नहीं हो पाया है। भाजपा पार्षदों के साथ-साथ कांग्रेस के पार्षद भी उनके कार्यकाल से असंतुस्ट है। आज भाजपा पार्षद दल इसी विषय पर चर्चा कर रहा है। हम जिलाधीश से बात करेंगे कि वे अविश्वास प्रस्ताव के लिए बैठक बुलाए, संगठन हमकों आगे जब भी निर्देश देगा कि हमें यह कब करना है। शहर की जनता के मंशा के अनुरूप हम महापौर का इस्तीफा लेकर रहेंगे।
RELATED POSTS
View all