Share Market : उच्चतम स्तर पर बंद हुआ Sensex, निवेशकों को फिर भी हुआ 84,000 करोड़ का नुकसान, देखें आज किस शेयर ने दिखाया कमाल
December 8, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। Share Market : कारोबारी हफ्ते के अंतिम दिन शेयर बाजार में लगातार दूसरे दिन गिरावट दर्ज की गई है। कारोबार के अंत में सेंसेक्स (Sensex) 303.91 अंक यानी (0.44%) की बढ़त के साथ 69,825.60 पर बंद हुआ है। वहीं NSE का 50 शेयर वाला निफ्टी (Nifty) 68.25 अंक यानी (0.33%) बढ़कर 20,969.40 के स्तर पर बंद हुआ है।
एचसीएल टेक (HCL Tech) के शेयरों में सबसे अधिक 2.92 फीसदी की तेजी रही। वहीं जेएसडब्ल्यू स्टील (JSW Steel), इंफोसिस (Infosys), एचडीएफसी बैंक (HDFC Bank) और एक्सिस बैंक (Axis Bank) के शेयर करीब 1.19% से लेकर 2.47% तक की तेजी के साथ बंद हुए।
आईटीसी (ITC) का शेयर 1.95 फीसदी की गिरावट के साथ टॉप लूजर्स रहा। वहीं महिंद्रा एंड महिंद्रा (M&M), बजाज फाइनेंस (Bajaj Finance), टाटा मोटर्स (Tata Motors) और नेस्ले इंडिया (Nestle India) के शेयर 0.73% से लेकर 1.35 फीसदी की गिरावट के साथ लाल निशान में बंद होने वाला शेयर रहा।
निवेशकों को फिर भी हुआ नुकसान
बीएसई में लिस्टेड कंपनियों का कुल मार्केट कैपिटलाइजेशन आज 8 दिसंबर को घटकर 349.36 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गया, जो इसके पिछले कारोबारी दिन यानी गुरुवार 7 दिसबर को 350.14 लाख करोड़ रुपये था। इस तरह BSE में लिस्टेड कंपनियों का मार्केट कैप आज करीब 84,000 करोड़ रुपये घटा है। या दूसरे शब्दों में कहें तो निवेशकों की वेल्थ में करीब 84,000 करोड़ रुपये की गिरावट आई है।
RELATED POSTS
View all