CG Naxal Blast : सुकमा में नक्सलियों ने किया IED ब्लास्ट, दो जवान हुए घायल, सर्च ऑपरेशन जारी
December 11, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। CG Naxal Blast : छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित क्षेत्र सुकमा में नक्सलियों ने IED ब्लास्ट किया है. जिसकी चपेट में आने से दो जवान घायल हो गए हैं. पुलिस ने यह जानकारी दी. एक अधिकारी ने बताया कि विस्फोट किस्ताराम पुलिस थाना क्षेत्र में सुबह करीब 10.15 बजे हुआ, जहां सुरक्षाकर्मियों की एक संयुक्त टीम सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए गश्त कर रही थी.
गश्त पर थे सुरक्षाकर्मी
उन्होंने कहा कि केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल की 217वीं बटालियन, कमांडो बटालियन फॉर रिजोल्यूट एक्शन (कोबरा – सीआरपीएफ की एक विशिष्ट इकाई) की 208वीं बटालियन और जिला बल के कर्मी ऑपरेशन में शामिल थे. सालटोंग गांव में सड़क निर्माण कार्य को सुरक्षा प्रदान करने के लिए डब्बामरका पुलिस कैंप से गश्ती शुरू की गई थी.
घायल सुरक्षाकर्मी अस्पताल में भर्ती
अधिकारी ने बताया कि जब टीम सालटोंग के पास इलाके की घेराबंदी कर रही थी, तभी दो कर्मी प्रेशर आईईडी कनेक्शन के संपर्क में आ गए, जिससे विस्फोट हो गया. उन्होंने बताया कि दोनों घायल कर्मियों को प्रारंभिक उपचार दिया गया और उन्हें अस्पताल ले जाया जा रहा है. फिलहाल इलाके में सर्च ऑपरेशन जारी है.
RELATED POSTS
View all