Live Khabar 24x7

CSK vs DC IPL 2023 : आज चेन्नई और दिल्ली के बीच छिड़ेगी जंग, देखने को मिलेगा रोमांचक मुकाबला, जानें संभावित प्लेइंग-11

May 10, 2023 | by livekhabar24x7.com

चेन्नई। CSK vs DC IPL 2023 : आईपीएल-2023 के 55वे मुकाबले में आज चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा। यह मैच शाम 7:30 बजे से चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन चेन्नई सुपर किंग्स शानदार लय में दिखाई दे है, वहीं दिल्ली को खराब फॉर्म का सामना करना पड़ा है। चेन्नई टूर्नामेंट में 11 मैच खेल चुकी है, जबकि दिल्ली ने 10 मैच खेले हैं।

Read More : CSK vs MI : मुंबई के बल्लेबाज नहीं दिखा सके कमाल, चेन्नई के सामने रखा मात्र 140 रनों का लक्ष्य

 

हेड टू हेड

चेन्नई 6 जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है। वहीं, दिल्ली कैपिटल्स सिर्फ 4 जीत जीत हासिल कर प्वाइंट्स टेबल में सबसे नीचे यानी 10वें स्थान पर मौजूद है। आईपीएल में अब तक चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली की टीम कुल 27 बार आमने-सामने आ चुकी हैं. इन मैचों में चेन्नई ने 17 बार जीत दर्ज की है, जबकि दिल्ली ने 10 मैच अपने नाम किए हैं।

संभावित प्लेइंग इलेवन

चेन्नई सुपर किंग्स : रुतुराज गायकवाड़, डेवोन कॉनवे, अजिंक्य रहाणे, मोइन अली, शिवम दुबे, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), दीपक चाहर, मथीशा पथिराना, तुषार देशपांडे और महीश तीक्षणा।

इम्पैक्ट प्लेयर्स- अंबाती राडयू

दिल्ली कैपिटल्स : डेविड वॉर्नर (कप्तान), फिलिप साल्ट (विकेटकीपर), मिशेल मार्श, रिली रोसो, मनीष पांडे, ललित यादव, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार, ईशांत शर्मा और खलील अहमद।

इमपैक्ट प्लेयर्स- ललित यादव

RELATED POSTS

View all

view all