रायपुर। CG NEWS : मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने प्रदेश में जारी नक्सल हमले को लेकर आज यानी रविवार को उच्च स्तरीय बैठक की है। जिसमें मुख्य सचिव , डीजीपी समेत पुलिस और ख़ुफ़िया विभाग के सभी बड़े अधिकारी मौजूद रहे। नक्सल विरोधी अभियान की इस समीक्षा बैठक में सभी वरिष्ठ अधिकारी रहे मौजूद। CM साय ने अधिकारियों को अभियान में तेज़ी लाने के एवं शहीदों के परिवार को हर संभव सहायता दिलाने निर्देश दिए है।
हिंसा को नक्सलियों की बौखलाहट का परिचायक बताते हुए उन्होंने विकास से लोगों का विश्वास जीतने एवं केंद्र सरकार के सहयोग से नक्सलवाद को जड़ से खत्म करने की कही बात। गौरतलब है कि बीते 5-6 दिनों में माओवादी लगातार बड़े हमले को अंजाम दे रहे है। कई जवान भी शहीद हो गए हैं। एक ओर नई सरकार का गठन हो रहा है और दूसरी तरफ नक्सली लगातार जवानों पर हमला कर रहे है।