Live Khabar 24x7

CG News : मंत्रिमंडल गठन को लेकर सीएम विष्णुदेव साय का बड़ा बयान, बोले- नए और पुराने चेहरे को मिलाकर होगा मंत्रिमंडल का विस्तार

December 18, 2023 | by livekhabar24x7.com

रायपुर। CG News : दिल्‍ली में भाजपा के वरिष्‍ठ नेताओं से मुलाकात कर रायपुर लौटे मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने मंत्रिमंडल विस्‍तार को लेकर बड़ा बयान दिया है। रायपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत में सीएम साय ने कहा, केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और पार्टी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की है, कुछ चर्चाएं हुई हैं। बहुत जल्द मंत्रिमंडल का गठन होगा। नए और पुराने दोनों चेहरे को मंत्रिमंडल में जगह मिलेगी। सीएम साय समेत उप मुख्यमंत्री अरुण साव व विजय शर्मा ने रविवार को दिल्ली में हाईकमान से मुलाकात की।

Read More : CG News : सीएम विष्णु देव साय आज बिलासपुर, लालपुर और मोतिमपुर में गुरू घासीदास जयंती कार्यक्रम में होंगे शामिल

विष्णुदेव साय सरकार के मंत्रिमंडल पर दिल्ली में मंथन

राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, गृह मंत्री अमित शाह,भाजपा के प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन, डा. मनसुख मांडविया, क्षेत्रीय संगठन मंत्री अजय जामवाल व अन्य के साथ बैठक में मंत्रिमंडल को लेकर मंथन करने के बाद नाम तय कर लिए हैं। जल्द ही नाम सार्वजनिक किए जा सकते हैं। गौरतलब है कि प्रदेश की 90 सदस्यीय विधानसभा में मुख्यमंत्री समेत 13 मंत्री ही हो सकते हैं।

RELATED POSTS

View all

view all