विकसित भारत संकल्प यात्रा का हुआ शुभारंभ, जनता ने बनाई दूरी, पंचायत पर उठे सवाल
December 18, 2023 | by livekhabar24x7.com
झिरन्या। प्रधानमंत्री माननीय नरेंद्र मोदी की गरीब कल्याण योजनाओं को जन-जन तक पहुंचने के दृष्टिकोण से विकसित भारत संकल्प यात्रा रविवार से ग्राम मारूगढ से प्रारंभ हुई। जहां आवेदन लिखने वाला कोई नहीं था। यह देख सांसद प्रतिनिधि सुधीर यादव ने आवेदन लिखने वाले दो व्यक्तियों की व्यवस्था करवाई गई। अब सभी स्थानों पर यात्रा में आवेदन लिखने के लिए 2 व्यक्ति होंगे। यात्रा झिरन्या मुख्यालय पहुंची जहां पांडाल में अधिकतर कुर्सियां खाली रही।

नगर की जनता ने कार्यक्रम से दूरी बनाई। मंच पर अतिथि जनपद अध्यक्ष संगीता नार्वे, जनपद उपाध्यक्ष मनोज जायसवाल, पंचायत सरपंच शर्मिला मंडलोई, सांसद प्रतिनिधि सुधीर यादव, अजा जिला मोर्चा अध्यक्ष सुंदर बारसे , अजजा जिला मंत्री संजय मोर , मंडल अध्यक्ष ममराज पवार आदि ने भारत माता के चित्र पर माल्यार्पण कर कार्यक्रम की शुरुआत की। कार्यक्रम से फूड विभाग , श्रम विभाग, बिजली विभाग, पीडब्ल्यूडी ,पीएचई, के अधिकारी कर्मचारी नदारद रहे ।
Read More : CG Political : कांग्रेस ने सिर्फ सत्ता के लिए किया राज, पार्टी में मची हुई है भगदड़
जिसपर सुंदर बारसे ने नाराजगी जताई तथा पंचायत के कार्यों पर नाराजगी जाहिर करते हुए पंचायत की पोल खोल के रख दी। कहा की नदी को साफ रखने की जिम्मेदारी पंचायत की होती हे। नदियों में सफाई के कई अभियान चल रहे हे किंतु यहां पंचायत का कचरा ही नदी में डाला जाता हे । जो ठीक नही हे यहां 3 करोड़ का हॉस्टल आया हुआ है पर वो जगह के लिए भटक रहे हैं।कोई ध्यान देने वाला नही हे । कई अतिथियों ने योजनाओं का बखान किया । यात्रा में 12 हितग्राहियों ने आवेदन दिए।
पंच ने पंचायत सचिव पर लगाए वित्तीय अनियमितताओं के आरोप
जहां अतिथियों द्वारा संकल्प यात्रा का बखान चल रहा था वही अचानक वार्ड नंबर 14 के पंच कोमल नत्थू सुरागे द्वारा पंचायत सचिव पर वित्तीय अनियमितताओं के आरोप लगाए गए बताया कि पूर्व में 17/ 10 /2023 को कलेक्टर तथा जिला पंचायत सीईओ को आवेदन देने के बाद भी पंचायत की जांच नहीं हो रही जिसमें लाखों रुपए के एस्टीमेट से कई गुना निर्माण राशि के निकालने , बिना निर्माण के ही राशि निकालने,घटिया निर्माण ,मजदूरों द्वारा बिना निर्माण कार्य किए उनके खाते में पेमेंट डालने ,भवन कर ,फर्जी बिल संबंधित 3 वर्षो की जनपद के आलावा अन्य विभाग से जांच की मांग की गई थी ।जनपद सीईओ से उन्होंने पूछा की वो जांच आज तक क्यों नहीं की गई ।
RELATED POSTS
View all