IND vs SA 3rd ODI : आज खेला जाएगा सीरीज डिसाइडर मैच, देखने को मिलेगा रोमांचक मुकाबला! जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
December 21, 2023 | by livekhabar24x7.com
नई दिल्ली। भारत और दक्षिण आफ्रिका के बीच 3 ODI मैचों की सीरीज का आखिरी और सीरीज डिसाइडर मुकाबला आज खेला जाएगा। यह मैच शाम 4:30 शुरू होगा। बता दे कि दोनों ही टीम इस सीरीज में एक-एक की बराबरी पर है। ऐसे में तीसरे मैच को जीतने वाली टीम ट्रॉफी को अपने नाम कर लेगी। भारतीय टीम ने सीरीज का पहला मुकाबला जीता था। जबकि दूसरे में दमदार वापसी करते हुए दक्षिण अफ्रीका ने जीत हासिल की थी।
Read More : IND vs SA : भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रिका को दिया 211 रन का लक्ष्य, क्या फिर चलेगा अर्शदीप का जादू?
बराबरी पर है सीरीज
केएल राहुल की कप्तानी में भारतीय टीम तीसरे मुकाबले को जीतना चाहेगी। भारत और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीसरे यानी की फाइनल मुकाबले में जबरदस्त टक्कर देखने को मिल सकती है। वनडे सीरीज के पहले मैच को भारत ने 8 विकेट से अपने नाम किया था। जबकि दक्षिण अफ्रीका ने दूसरे मैच को 8 विकेट से जीत कर ही हिसाब बराबर कर दिया।
दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11
दक्षिण अफ्रीका: रीजा हेंड्रिक्स, टोनी डी जॉर्जी, रासी वन डर डुसेन, एडेन मार्करम (कप्तान), हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), डेविड मिलर, वियान मुल्डर, केशव महाराज, नंद्रे बर्गर, लिजाड विलियम्स, ब्यूरन हेंड्रिक्स।
भारत: ऋतुराज गायकवाड़, साई सुदर्शन, तिलक वर्मा, केएल राहुल (कप्तान/विकेटकीपर), संजू सैमसन, रिंकू सिंह, अक्षर पटेल, कुलदीप यादव, अर्शदीप सिंह, आवेश खान, मुकेश कुमार।
RELATED POSTS
View all