CG News : चावल घोटाले की जांच करने रायपुर पहुंची केंद्रीय टीम, पूर्व CM रमन सिंह ने की थी शिकायत

Spread the love

रायपुर। CG News : एक और केंद्रीय जांच टीम रायपुर पहुंची है। यह केंद्रीय एजेंसी केंद्रीय खाद्य और नागरिक आपूर्ति मंत्रालय ने गठित की है। यह केंद्रीय एजेंसी उस चावल घोटाले की जाँच करेगी जिसकी शिकायत पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह ने की है। पूर्व सीएम ने प्रदेश में 6 हजार करोड़ के चावल घोटाले का आरोप लगाते हुए केंद्र सरकार से जाँच करने का आग्रह किया था।

पूर्व CM डॉ रमन सिंह की शिकायत पर केंद्रीय खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्रालय ने 5 सदस्यीय टीम गठित की है। इस टीम में एक सदस्य NIC का भी है।

 

बता दे कि विधानसभा के बजट सत्र में डॉ रमन सिंह ने चावल घोटाले का मसला उठाया था। डॉ रमन सिंह ने तब यह आरोप लगाया था कि, केंद्रीय पुल के चावल वितरण में जमकर घोटाला हुआ है। यह घोटाला क़रीब पाँच से छ हजार करोड़ का है। तब ही पूर्व मुख्यमंत्री डॉ रमन सिंह ने इस चावल घोटाले की शिकायत केंद्र सरकार से करने की बात कही थी।

 

 


Spread the love